कक्षा 11 वीं हिन्दी आरोह काव्यखंड प्रश्न बैंक 2021-22 mp board solution pdf download Part 2

Class 11th hindi prashn bank solution 2021-22 mp board सम्पूर्ण काव्यखंड भाग 2


Class 11th hindi prashn bank solution mp board, कक्षा 11वी हिन्दी प्रश्न बैंक सोल्यूशन 2021-22 mpboard, आरोह पद्य खंड प्रश्नोंत्तर 2022 


हैलो स्टूडेंट नमस्कार आज इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 11 वीं हिन्दी लोक शिक्षण संचनालय विमर्श पोर्टल द्वारा जारी किए गए प्रश्न बैंक में हिंदी काव्यखंड का सोल्यूशन देखेंगे। 




प्रश्न बैंक का सलूशन देखने से पहले आपके दिमाग में कुछ सवाल आते होंगे जिनके आंसर यहां पर दिए गए हैं-


प्रश्न बैंक क्यों पढ़ना चाहिए, प्रश्न बैंक से क्या प्रश्न आते हैं, और प्रश्न बैंक से ही पढ़ना क्यों जरूरी है, इन सभी प्रश्नों के आंसर यहां पर दिए गए हैं। 


क्या प्रश्न बैंक से प्रश्न आते हैं? 

जब से प्रश्न बैंक जारी हुए हैं तो आप सब में से कई लोगों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया होगा लेकिन आप सब को यह डाउट होगा 

कि प्रश्न बैंक में से हमारी बोर्ड परीक्षा या वार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं या नहीं? 


तो मैं आपको बता दूं पिछले वर्ष बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रश्न बैंक से आपके 90 से 95% प्रश्न, प्रश्न बैंक से ही पूछे गए थे तो प्रश्न बैंक में से प्रश्न आते हैं और प्रश्न बैंक में से आपको पढ़ना चाहिए। 


प्रश्न बैंक क्यों पढ़ना चाहिए? 

Students आप सभी को पता ही होगा प्रश्न बैंक जो जारी किए जाते हैं बोर्ड द्वारा वह सभी आप के लेटेस्ट ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किए जाते हैं और आप सबको पता ही है कि जो आपका प्रश्न पत्र आता है यानी कि क्वेश्चन पेपर आपका जो आता है वह पूर्णत: ब्लूप्रिंट पर आधारित होता है उसमें से एक अंक का प्रश्न भी यहां वहां नहीं होता। 

इसलिए जो प्रश्न बैंक जारी किए जाते हैं वह पूर्णता ब्लूप्रिंट पर आधारित होते हैं और यदि आप पूर्णता ब्लूप्रिंट पर आधारित प्रश्न बैंक को पढ़ेंगे 

तो आपसे सभी प्रश्न बन जाएंगे इसलिए प्रश्न बैंक पढ़ना जरूरी होता है। 

प्रश्न बैंक का सोल्यूशन कहाँ मिलेगा? 

यदि आप लोगों ने प्रश्न बैंक डाउनलोड कर लिए हैं तो आपको पता ही होगा कि प्रश्न बैंक में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आंसर तो दिए हैं लेकिन अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के आंसर नहीं दिए हैं। 

ऐसे में इनका सलूशन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इनका सलूशन हम आपको प्रोवाइड करवाएंगे जिसमें आपके चैप्टर वाइज नोट आपको पीडीएफ के माध्यम से इसी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। 



Class 11th hindi prashn bank solution 2021-22 mp board (3 अंकीय) 

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

प्र. (vii) नि.लि. प्रश्नों के उत्तर 75-75 शब्दो में दीजिए। 


1. कबीर के अनुसार अज्ञानी गुरुओं की शरण में जाने पर शिष्यों की क्या गति होती है ?

उत्तर- अज्ञानी गुरुओं की शरण में जाने पर शिष्यों का भला नहीं होता अपितु ऐसे गुरु इन शिष्यों को गलत रास्ते दिखाते हैं। अभिमान के कारण ये ईश्वर को प्राप्त नहीं कर पाते और गुरु शिष्य दोनों का अन्त बुरा होता है । Jankari Teach


2. कबीर की दृष्टि में ईश्वर एक है अपने इस तथ्य पुष्टि के लिए उन्होंने क्या-क्या तर्क दिए है? 


उत्तर- कबीर का मानना है कि ईश्वर एक है । कबीर ने इसके पक्ष में नि. लि. तर्क प्रस्तुत किये हैं 


i.सभी में एक ही ज्योति समाई है । 

ii. संसार में सब जगह एक पवन व एक ही जल है। 

iii. एक ही मिट्टी से सभी बर्तन बने हैं। 

iv. सभी प्राणियों में एक ही ईश्वर विद्यमान है। 



3. लोग मीरा को बावरी क्यों कहते हैं? Jankari Teach 


उत्तर- मीरा कृष्ण-भक्ति में अपनी सुध-बुध खो बैठी है। 'उन्हें किसी परम्परा अथवा मर्यादा का कोई मान नहीं है। कृष्ण-भक्ति के लिये उन्होंने राज-परिवार त्याग दिया, लोकनिंदा को सहन किया तथा मंदिरों में भजन गाए नृत्य किया । भक्ति की यह पराकाष्ठा पागलपन को दर्शाती है। इसलिये लोग उन्हें बावरी कहते हैं ।


4.पथिक कविता के अनुसार कवि ने सागर तट पर सूर्योदय वर्णन किस रूप में किया है ?


उत्तर - पथिक के माध्यम से समुद्र तट पर सूर्योदय का वर्णन करते हुए कवि कहते हैं कि इस समय समुद्र की सतह से सूर्य का बिम्ब अधूरा निकल रहा है अर्थात आधा सूर्य बल के अन्दर है तथा आधा बाहर ऐसा लगता है मानो यह लक्ष्मी देवी के स्वर्ण मंदिर का चमकता हुआ कँगूरा हो । पथिक को लगता है कि समुद्र अपनी पुण्य भूमि पर लक्ष्मी की सवारी लाने के लिये अति प्यारी सोने की सड़क बना दी है सुबह सूर्य का प्रकाश समुद्र तल पर सुनहरी सड़क का दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। 


5. वे आँखे कविता में कवि ने किसान की पीड़ा का जिम्मेदार किसे बताया है ?

उत्तर - कविता में किसान की पीड़ा के लिए जमींदार, महाजन तथा कोतवाल को जिम्मेदार बताया गया है । जमींदार ने षड़यन्त्रों की मदद से किसान को जमीन से बेदखल कर दिया । उसके कारिन्दों ने किसान के जवान बेटे को पीट पीटकर मार दिया । महाजन ने मूलधन तथा ब्याज की वसूली के लिये उसके घर बैल, गाय को नीलाम करवा दिया । 


6. घर की याद कपिता में कवि ने पिता के व्यक्तित्व की कौन सी विशेषताओं को चित्रित किया है?


उत्तर - घर की याद कविता में कवि ने पिता के व्यक्तित्व की निम्न विशेषताओं को उकेरा (चित्रित) किया है

(i) पिता जी पूर्णतः स्वस्थ हैं। बुढापे ने उन्हें छुआ तक नहीं । 

(ii) पिता जी भावुक प्रवृत्ति के हैं। अपने पाँचवे बेटे को याद करके 'उनकी आँखे भर आती हैं 

(iii) पिता जी मौत के सामने आने पर भी नहीं डरते। 

(iv) पिताजी दौड़ लगाते हैं तथा दण्ड पेलते हैं। 

(v) पिता जी गीता का पाठ करते हैं। 


7. 'ना हो कमीज तो पावों से पेट ढ़क लेगें। यह लोग कितने मुनासिब हैं इस सफर के लिए। उपरोक्त शेर में कवि आम जनता की कौन सी प्रवृत्ति की ओर इंगित करना चाहता है ? Jankari Teach


उत्तर- भारत के लोग इतने दीन हीन तथा दबे-कुचले है कि वे कभी अभावों का रोना नहीं रोते। उन्हें पहनने के लिए कमीज न हो तो अधिकारों के लिये संघर्ष नहीं करते अपितु वे अपने पाँवों को सिकोड़कर अपना पेट ढँकने का प्रयास करते हैं। उनमें विरोध की भावना मर चुकी है। अत: उपरोक्त शेर में कवि आम जनता की अपने अधिकारों के लिए संघर्ष न करने की प्रवृत्ति की ओर इंगित करना चाहता है। Jankari Teach


यदि आपने हिंदी कक्षा 11 आरोह काव्य खंड के भाग 1 के प्रश्नों के उत्तर नहीं देखे हैं तो नीचे दी गई लिंक से देख सकते हैं।

👉  Click here भाग 1


ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों की handwritten नोट्स डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए

👇

Download handwritten pdf notes

Download 

Jankari Teach

2 Comments

Please do not enter any spam link in comment box.


  1. Chemistry ki 11th ki jaldi aplod kardo

    ReplyDelete
  2. vyavastha Kavita Mein Kavi Ne Kisan ki pida ka jimmedaar ke ne bataya hai

    ReplyDelete
Previous Post Next Post